महराजगंज के इस मेले में बाल वैज्ञानिकों ने चंद्रयान टू का कराई सैर

महराजगंज के इस मेले में बाल वैज्ञानिकों ने चंद्रयान टू का कराई सैर


महराजगंज के पंडित दीनदयाल इंटर कालेज व दी पैरामाउंट एकेडमी में सोमवार को संयुक्त रूप से एक साथ विज्ञान प्रदर्शनी, बाल मेला व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडल बनाकर व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको हैरत में डाल दिया। बाल वैज्ञानिकों के चंद्रयान टू का मॉडल खूब सराहा गया। अतिथि कलाकारों ने भी ऐसा समां बाधा कि लोग रात भर थिरकते रहे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगेंद्र नाथ सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल गोरखपुर ने किया। मुख्य अतिथि ने बीएसए जगदीश शुक्ला, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर घनश्याम पांडेय, प्रबंधक सीजे थामस, प्रबंधक बीके तिवारी, चेयरमैन कृष्णगोपाल जायसवाल आदि के साथ बाल मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विज्ञान मॉडल का अवलोकन किया। कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का हौसला बढ़ता है। बाल मेला में बच्चों ने लजीज व्यंजन भी बनाया।


चंद्रयान टू में दिखी बाल वैज्ञानिकों की मेधा
विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर अपनी मेधा दिखायी। इसमें चंद्रयान टू बनाकर सबको अचंभित कर दिया। चंद्रयान आकर्षण का केंद्र रहा। सोलर पंप, वाटर  हार्वेस्टिंग आदि मॉडल को भी खूब सराहा गया। 


रंगारंग कार्यक्रम से सराबोर किया 
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, काब्यावली से भी को लोटपोट कर दिया। आलोक  वर्मा, रितेश गुप्ता, शाहिल, रोहित चौधरी आदि के चलत मुसाफिर मोह लियो रे समेत कई कार्यक्रमों की खूब सराहना हुई। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। 


रंगोली में परवीन की टीम को पहला स्थान 
कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इसमें पंडित दीनदयाल व पैरामाउंट की 17 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें कुमारी दरख्ता परविन की टीम को पहला, नीतू की टीम को दूसरा, शिखा गुप्ता को तीसरा स्थान मिला।