जिला स्तरीय ग्राम संसद में 5 मुद्दों पर बनी समितियां
क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान चरगांवा में बुधवार को जिला स्तरीय ग्राम संसद का आयोजन हुआ। इस दौरान संस्थागत विकास, ग्राम पंचायत विकास योजना, सामाजिक न्याय एवं मानव विकास, ग्रामीण नेतृत्व और सामूहिक कार्य चिह्नित कर पांच संसदीय समिति बनाई गई। ग्राम संसद में मौजूद 130 प्रतिभागियों में 90 महिलाएं थीं। इनमें 31 महिला ग्राम पंचायत सदस्य थीं। समितियों द्वारा विचार-विमर्श कर सरकार के लिए पांच सुझाव और प्रान्तीय पंचायत पार्लियामेंट के लिए पांच मुद्दे चिह्नित किए गए।
जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेंट में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास पंचायत राज संस्थान हैदराबाद से मास्टर ट्रेनर जनाब कौतुकददीन ने संदर्भ रखा। तीसरी सरकार अभियान से अनिल तिवारी, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान से प्राचार्य सुभाष सिंह, समाजशास्त्र के प्रवक्ता डॉ. मनीष पांडेय ने संबोधित किया। सभी का स्वागत निदेशक फादर जैसन ने किया। प्रदेश के चयनित गोरखपुर समेत 50 जिलों में जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेण्ट के आयोजन के बाद उसकी संस्तुतियों पर गहन चर्चा, निर्णय और कार्य योजना बनेगी। इसके लिए 21 और 22 दिसम्बर को लखनऊ में 'प्रान्तीय पंचायत पार्लियामेण्ट आयोजित होगी।
जिले के 11 विकास खण्ड़ों के 80 अति पिछ़डे ग्राम पंचायतों में 16 कलस्टर स्तरीय ग्राम संसद आयोजित हुई। ग्राम पंचायत में पंचायत सदस्यों के प्रभावी प्रशिक्षण, आर्थिक विकास कार्य को पंचायत योजना में शामिल करने, कौशल विकास संग नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण, जल एवं उर्जा संरक्षण और महिलाओं एवं वंचित वर्ग के मुद्दों को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल करने के विषय को प्रान्तीय ग्राम संसद के लिए सहमति बनी।
इन्होंने किया सम्बोधित
प्रतिभागियों को समाज शास्त्र के प्रवक्ता डॉ. मनीष पाण्डेय, तीसरी सरकार अभियान के सन्दर्भ व्यक्ति अनिल तिवारी व आलोक सहाय ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों समेत विभिनन ब्लॉकों के चयनित पंचायत प्रतिनिधियों का सराहनीय योगदान रहा। उपस्थित 130 प्रतिभागियों ने प्रभावी ग्राम सभा, ग्राम पंचायत विकास योजना में आखिरी व्यक्ति की सक्रिय भागिदारी, ग्रामीण नेतृत्व का स्थानीय सरकार में भूमिका के मुद्दे पर एक सहमति पत्र भी राज्य सरकार को देने के लिए तैयार किया गया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक पवन कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
27 नवंबर से 19 दिसम्बर तक होगा आयोजन
कार्यक्रम समन्वयक पवन कुमार ने बताया किं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 27 नवम्बर से 19 दिसम्बर के बीच तीसरी सरकार अभियान के तहत 'ग्राम पंचायत संसद का आयोजन किया जा रहा है। यह जन सहयोग से चालित एक लोक अभियान है। पांच वर्षो से ग्रामीण क्षेत्रों में 73वें संविधान संसोधन और राज्यों के पंचायती राज अधिनियम के प्रति लोगो को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि पंचायत पार्लियामेण्ट का आयोजन,'राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान हैदराबाद, 'राज्य ग्रामीण विकास संस्थान लखनऊ, 'पंचायती राज विभाग उप्र तथा 'मिशन समृद्धि' चेन्नई के सहयोग एवं सहभागिता के साथ आयोजित हो रहा है। पंचायत पार्लियामेण्ट का आयोजन तीन स्तरों पर किया जा रहा है जिसमें क्लस्टर स्तरीय ग्राम संसद, जिला स्तरीय पंचायत पार्लियामेण्ट, प्रांतीय पंचायत पार्लियामेण्ट शामिल है।
यह है उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायती राज्य संस्थाओं को भारतीय संविधान के अनुसार 'अपनी सरकार के रुप में विकसित करने की आवश्यकता और उपायों पर इसकी पहचान करने के लिए वयस्क नागरिकों के बीच संवाद स्थापित करना है। इन संवाद से निकलने वाले निष्कर्षो के आधार पर संघ एवं राज्य सरकार को सुझाव देना है। इसके उद्देश्य 'अपनी सरकार की क्षमताओं और कुशलताओं को स्वभाविक रुप से विकसित होने की प्रक्रिया में सहायक की भूमिका निभाना और गामीण लोगो में उनकी सक्रिय सहभागिता, स्वैच्छि़क योगदान और इसके स्वामित्व के बारें में सम्पूर्ण जागरुकता उत्पन्न करना है।